इंदौर : कोरोना संक्रमण का दायरा फिर बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार 17 फरवरी को कोरोना का ग्रोथ रेट साढ़े पांच फीसदी तक पहुंच गया। कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार रही तो हालात फिर गंभीर हो सकते हैं।
95 नए संक्रमित मामले सामने आए।
बुधवार को 1391 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1728 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1620 निगेटिव पाए गए। 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 13 रिपीट पॉजिटव निकले। आज दिनांक तक कुल 814586 सैम्पल टेस्ट किए गए। 58364 पॉजिटिव पाए गए। हालांकि इनमें से 98 फीसदी रिकवर हो गए हैं।
64 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 64 मरीज कोरोना मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 57002 मरीज रिकवर हो चुके हैं। 435 मरीजों का फिलहाल उपचार किया जा रहा है।
कोई नई मौत नहीं।
बुधवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक कुल 927 मौतें कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं।