गीत – संगीत में रुचि रखने वाले चिकित्सकों का समूह है स्पंदन।
इंदौर : गीत संगीत में रुचि रखने वाले चिकित्सकों के समूह स्पंदन के बैनर तले सुरमई गीतों की महफिल शादी.कॉम शीर्षक से लाभ मंडपम में सजाई गई है। रविवार, 30 जून को आयोजित इस कार्यक्रम के लिए चिकित्सक बीते 1 माह से रिहर्सल कर रहे है।
महफिल में एकल व युगल गीतों को स्वर देने वाले कलाकार हैं डॉ. मनोज भटनागर (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ.अनुराग श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.संजय लोंढे चेस्ट फिजिशियन, डॉ.प्रमोद नीमा हड्डी रोग, डॉ. हेमंत मंडोवरा हड्डी रोग, डॉ.अमित वर्मा पैथोलॉजिस्ट, डॉ. अतुल भट्ट डेंटल सर्जन, डॉ.शैलेक्षी वर्मा रेडियोलॉजिस्ट, डॉ. पिनाक भटनागर स्त्री रोग, डॉ. मून जैन स्त्री रोग, डॉ. रुचि शाह बड़ौदा से डेंटल सर्जन और डॉ. निकिता भटनागर डेंटल सर्जन।संगीत संयोजन कपिल राठौर व अभिजीत गौड़ का है। कार्यक्रम का संचालन करेंगे डॉ. संजय लौंढे।