वार्ड 41 में निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर संबंधित जोन के अधिकारियों पर जताई नाराजगी।
गुणवत्ताहीन आर सी सी सड़क पर निर्माणकर्ता एजेंसी की जाँच के दिए निर्देश।
इंदौर : शहर में गंदगी बढ़ने की मिल रही शिकायतों के बीच महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पार्षद प्रणव मंडल के साथ विधानसभा पाँच के वार्ड 41 में औचक निरीक्षण कर स्वच्छता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफ़ाई को लेकर लापरवाही पर एचओ, एएसआई और दरोग़ा पर महापौर ने नाराज़गी जताई। रहवासियों द्वारा गंदगी करने पर उनको भी सख़्त लहजे में समझाइश दी।निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव ने एडिशनल कमिश्नर सिद्धार्थ जैन से टेलीफ़ोनिक चर्चा कर क्षेत्र में तत्काल सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मंगलमूर्ति नगर को रिद्धि – सिद्धि नगर से जोड़ने वाली गुणवत्ताहीन आर सी सी सड़क के निर्माण पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए महापौर ने तत्काल निर्माण कर्ता एजेंसी की जाँच के निर्देश भी दिए।