मूर्धन्य पत्रकार राजेंद्र माथुर की जयंती पर अर्पित किए गए श्रद्धासुमन

  
Last Updated:  August 7, 2021 " 11:57 pm"

इंदौर : देश के मूर्धन्य पत्रकार, इंदौर प्रेस क्लब के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. राजेन्द्र माथुर की जयंती शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। देशभर के विभिन्न मीडिया संस्थाओं ने अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से स्व. रज्जू बाबू को याद किया। इंदौर प्रेस क्लब में भी समारोह पूर्वक अपने पूर्व अध्यक्ष की यादों को ताजा कर उनका पुण्य स्मरण किया गया।

कभी किसी के दबाव में नहीं आए राजेंद्र माथुर।

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इस मौके पर कहा कि हिंदी पत्रकारिता के गौरव रज्जू बाबू ने इंदौर का नाम पूरे देश में रोशन किया। इस बात का हमें गर्व है। आज जब पत्रकारिता का पतन हो रहा है, ऐसे दौर में रज्जू बाबू एक मिसाल के तौर पर याद किए जाते हैं। इंदौर से लेकर दिल्ली तक की पत्रकारिता में उन्होंने कभी भी किसी भी प्रकार का दबाव सहन नहीं किया। अभियानरूपी पत्रकारिता में उनकी कभी दिलचस्पी नहीं रही, बल्कि अपनी लेखनी के दम पर उन्होंने सरकार को जनहित के मुद्दों पर हमेशा झुकाकर रखा। रज्जू बाबू अंग्रेजी के प्रोफेसर होते हुए हिंदी के मूर्धन्य पत्रकार थे। हम गौरवान्वित हैं कि रज्जू बाबू ने पत्रकारों की ऐसी संस्था की स्थापना की, जिसका नेतृत्व आज हम कर रहे हैं। उनके उच्च आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर प्रेस क्लब सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर राजेन्द्र माथुर के प्रति अपनी आदरांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण बरनाले, किरण वाइकर, महेश मिश्रा, राजेंद्र कोपरगांवकर, धर्मेश यशलाहा, शकील सिकंदर, आदित्य उपाध्याय, राजू वर्मा, उमेश शर्मा, मार्टिन पिंटो, लक्ष्मीकांत पंडित, वीरेंद्र मौर्य, श्री योगेश निम, नितिन सोलंकी, उमेश सेन व लोकेश पाल सहित मीडिया के कई साथी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *