स्वच्छता मनुष्य जीवन का अनिवार्य तत्व- स्वामी ज्योतिर्मयानंद

  
Last Updated:  December 15, 2019 " 01:24 pm"

इंदौर : स्वच्छता मनुष्य जीवन का अनिवार्य तत्व है। शबरी ने अपना आंगन बुहारकर साफ रखा तो प्रभु श्रीराम भी वहां बैठकर आनंदित हुए थे। हम सब जहां रहते हैं वहां सफाई रखे। ये प्रेरक विचार हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद ने व्यक्त किये। वे बिजासन रोड स्थित अविनाशी अखंड धाम में चल रहे 52 वे अभा अखंड वेदांत संत सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चौथी बार भी इंदौर स्वच्छता में नम्बर वन का तमगा हासिल करेगा। युगपुरुष स्वामी परमानंदजी भी अपने विचार रखते हुए बेटियों को आत्मसुरक्षा के उपाय सिखाने पर जोर दिया।
इस मौके पर महापौर मालिनी गौड़ के आतिथ्य में सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया गया। पूर्व महापौर उमा शशि वर्मा, समाजसेवी वीरेंद्र गुप्ता, मोहन गर्ग और गीता भवन के न्यासी रामविलास राठी विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहे।
आयोजन समिति की ओर से देवकृष्ण सांखला, हरि अग्रवाल, पार्षद टीनू जैन, विजय सिंह परिहार, चेतन सेठिया, मोहनलाल सोनी और रामकृष्ण गुलगावां ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर संत सम्मेलन में पधारे स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ को आयोजन समिति की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *