इंदौर : लगातार पांचवी बार स्वच्छता में नम्बर वन का पुरस्कार प्राप्त कर इंदौर ने इतिहास रच दिया है। नई दिल्ली में राष्ट्रपति से स्वच्छता में नम्बर वन का पुरस्कार प्राप्त कर शनिवार रात इंदौर लौटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी- कर्मचारी, शहर के गणमान्य नागरिक और बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने पुरस्कार लेकर लौटे सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने तमाम पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता के नायकों का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
स्वच्छता का पंच लगाने में सभी का योगदान।
रणदिवे ने कहा कि जब से देश में स्वच्छता का अवार्ड घोषित हुआ है, तब से लगातार इंदौर ने अपना नंबर वन का खिताब बरकरार रखा है। इसका पूरा पूरा श्रेय इंदौर की जागरूक जनता, नागरिक, नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को जाता है। लगातार पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद जहां इंदौर का गौरव पूरे देश में बढ़ा है, वहीं हम सभी का मान भी कई गुना बढ़ गया है।
विमानतल पर स्वागत करने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, निवृत्तमान महापौर, विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, प्रताप करोसिया, घनश्याम शेर, अभिषेक बबलू शर्मा, नानूराम कुमावत, गोलू शुक्ला, दीपक जैन टीनू, गुलाब ठाकुर, संदीप दुबे, ज्योति तोमर, देवकीनंदन तिवारी, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, मनोज मिश्रा, राजेश शुक्ला, सुधीर देडगे, संतोष गौर, संध्या यादव, सेम पावरी, सविता पटेल, ज्योति पंडित, सविता अखंड, रितेश तिवारी, बलराम वर्मा, संजय कटारिया, पूजा पाटीदार, कविता खोवाल, कंचन गिदवानी, नीता शर्मा, सरोज चौहान, कमल यादव, मांगीलाल रेडवाल, हरि अग्रवाल, मयूरेश पिंगले, मनोज पाल, बाबा यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।