सैकड़ों प्रतिभागियों ने की शिरकत।
इंदौर : सेहत का सन्देश देने और तंदुरुस्ती के लिए वर्ल्ड साइकिल दिवस पर शनिवार अल सुबह साइकलोथन का आयोजन किया गया। करीब 400 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। C 21 मॉल से शुरू हुई ये साइकलोथान विभिन मार्गो से होते हुए गंतव्य को पहुंची जहा सभी का अभिनन्दन कर उपहार दिए गए।
स्वच्छ इंदौर में हर कोई स्वस्थ रहें इसी भाव को लेकर साइक्लोथोन का आयोजन किया गया।
” बर्न कैलोरीज़ विथ एव्री पेडल ” के स्लोगन के साथ संपन्न हुई साइक्लोथॉन के पूर्व सभी प्रतिभागियों को जुम्बा भी करवाया गया। उसके बाद फ्लैग ऑफ किया गया।
यह साइक्लोथॉन C 21 मॉल से शुरू होकर एबी रोड पलासिया से होते हुए टीआई मॉल, रीगल तिराहा नेक्सस इंदौर सेंट्रल मॉल होते हुए आरएनटी मार्ग से शिवाजी वाटिका, पिपलियाहाना चौराहा, बंगाली चौराहा होते हुए रॉबर्ट चौराहा से फिर होते हुए पुनः सी 21 मॉल पर समाप्त हुई। सभी प्रतिभागियों को मैडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।