इंदौर : “इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इसकी शान मैं कभी कम नहीं होने दूंगा। मेरा सभी इंदौर वासियों को वचन है कि इस शहर के विकास के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने दूंगा। इंदौर ने केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। लगातार पांच बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आया इंदौर शहर अब स्वच्छता का छक्का भी जरूर लगाएगा। यह इंदौर वासियों के समर्पण और अनुशासन का ही नतीजा है कि इंदौर ना केवल स्वच्छता में बल्कि जन्म के समय लिंगअनुपात में भी आगे रहा। बेटियों के सम्मान का उदाहरण बनकर इंदौर ने फिर से हम सभी को गौरवान्वित किया है। मैं इंदौर वासियों के विकास के लिये समर्पण एवं सेवाभाव को नमन करता हूँ।” मुख्यमंत्री चौहान ने इन शब्दों के साथ इंदौर के खंडवा रोड पर आयोजित नगर निगम विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान खंडवा रोड़ निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों के निर्माण तथा नगर निगम द्वारा किए जा रहे अन्य विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, गौरव रणदिवे, प्रमोद टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
टंट्या मामा चौराहा से तेजाजी नगर तक बनाई जा रही सड़क पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के नाम से जानी जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने टंट्या मामा चौराहा से तेजाजी नगर (अण्डरपास) तक सड़क विस्तारीकरण के अंतर्गत 6 लेन सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी के मार्गदर्शन में देश में सड़कों का मजबूत जाल बिछाया जा रहा है। जिसका लाभ मध्यप्रदेश और इंदौर को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खंडवा रोड के चौड़ीकरण का कार्य काफी समय से अटका हुआ था,मध्यप्रदेश सरकार ने कार्यभार संभालते ही इस रोड के कार्य को प्रारंभ कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की। इंदौर नगर निगम को सड़क विस्तारीकरण हेतु 53.73 करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़क विस्तारीकरण के पश्चात इसकी लंबाई 6.50 किलोमीटर तथा चौड़ाई 31.70 मीटर हो जाएगी। इससे ना केवल यहां का यातायात सुगम होगा बल्कि क्षेत्र वासियों को आवागमन में भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे प्रसिद्ध लेखक, कवि, कुशल नेता, मनमोहक वक्ता, दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर नमन करते हैं और टंट्या मामा चौराहे से तेजाजी नगर तक बनाई जा रही इस रोड को उनके नाम पर समर्पित करते हैं।
स्कीम नम्बर-140 अब स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नम्बर-140 को स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में पालदा से आरटीओ रोड का चौड़ीकरण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में स्थापित महाविद्यालय को अगले सत्र से स्नातक से स्नातकोत्तर बना दिया जाएगा। यहां अब साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासेस शुरू की जाएंगी। उन्होंने सांसद शंकर लालवानी की खंडवा रोड़ पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग पर कहा कि खंडवा रोड पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कराया जाएगा और यदि सर्वे में स्टेशन बनाने की फीजिबिलिटी पाई जाती है तो उसके प्रस्ताव को तुरंत आगे बढ़ाया जाएगा।