इंदौर : चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव और निगमकर्मियों के साथ अभद्रता किए जाने के मामले में गुरूवार को विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को अग्रिम जमानत मिल गई। विधायक पटवारी को भोपाल स्थित विशेष अदालत से यह जमानत मिली है। पटवारी की ओर से अभिभाषक अजय गुप्ता और जय हार्डिया ने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। कोर्ट ने पटवारी को 50 हजार रुपए की राशि पर अग्रिम जमानत दे दी। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने राजेंद्र नगर थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ बदसलूकी करने और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया था।
Facebook Comments