31जनवरी तक नहीं भरा बकाया शुल्क तो जा सकती है सदस्यता, इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा में प्रस्ताव पारित

  
Last Updated:  January 1, 2022 " 10:53 pm"

इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में संपन्न हुई। सभा के प्रारंभ में महासचिव हेमन्त शर्मा ने साधारण सभा की विषय सूची की जानकारी दी । तत्पश्चात प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने पिछले वर्षों में किए गए कार्यों से सभा को अवगत कराया। उन्होंने साधारण सभा में नई सदस्यता प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा, जिसे साधारण सभा ने बहुमत से स्वीकृति प्रदान की । इसी के साथ आगामी कार्यक्रमों जिसमें इंदौर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य स्व . राहुल बारपुते शताब्दी वर्ष और स्व . बालाराव इंगले जन्मशताब्दी समारोह पूर्वक मनाने की जानकारी भी अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने दी ।
राहुल बारपुते शताब्दी वर्ष में फरवरी से जून तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , जिसकी शुरुआत इंदौर प्रेस क्लब से होगी।

31 जनवरी तक भरें शुल्क, नहीं तो जाएगी सदस्यता।

सदस्यता शुल्क को लेकर भी साधारण सभा में चर्चा हुई , जिसको लेकर कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार रखे । तय ये हुआ कि इसके लेकर एक समिति का गठन किया जाए । साधारण सभा में सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तय की गई है । सदस्यों द्वारा सदस्य शुल्क जमा नहीं करने पर इंदौर प्रेस क्लब के विधान के अनुसार उनकी सदस्यता स्वतः समाप्त मानी जाएगी । इसके साथ ही इंदौर प्रेस क्लब की सदस्यता सूची का भी पुनरीक्षण किये जाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ । मंच पर अध्यक्ष अरविंद तिवारी , उपाध्यक्ष दीपक कर्दम व प्रदीप जोशी , महासचिव हेमन्त शर्मा , सचिव अभिषेक मिश्रा , कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी , कार्यकारिणी सदस्य अंकुर जायसवाल, विपिन नीमा, राहुल वाविकर, अभय तिवारी और महिला प्रतिनिधि प्रियंका पाण्डे मौजूद थे । सभा का समापन पिछले दो वर्षों में दिवंगत हुए प्रेस क्लब सदस्यों एवं मीडिया के साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नवीन जैन , तपेंद्र सुगंधी , दिलीप शर्मा , महेन्द्र दुबे , धर्मेश यशलहा , रवीन्द्र शुक्ला , नारायण जोशी , सुनील जोशी , चंद्रप्रकाश गुप्ता , चंपालाल यादव , मुकेश तिवारी , जयसिंह रघुवंशी , प्रवीण जोशी , धर्मेन्द्र शुक्ला , लोकेंद्र थनवार , अर्पण जैन , चंदु जैन , अभिलाष शुक्ला , अनिल त्यागी , किरण वाईकर , अखिल हार्डिया , मदन भगत , शैलेष पाठक , प्रकाश तिवारी , मार्टिन पिंटो , सुधाकर सिंह , राजेंद्र कोपरगांवकर , सुनील वर्मा , अभिषेक दुबे , महेश मिश्रा , लक्ष्मीकांत पंडित , महेश शर्मा , निशीकांत मंडलोई , प्रकाश जैन , संजय अग्रवाल , अशोक समन , अशोक ठाकरे , श्रीराम चौहान , प्रवीण राठौर , अखिल सोनी , अनिल शुक्ला , सुनील नीले , ठाकुर भारती , दीपक जैन , रवि वर्मा , उमेश सेन , राजू रायकवार , श्याम काम्बले , प्रदीप मसीह , मुजीब खान , यशवंत पंवार , अनिल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *