इंदौर : रविवार को अल्प प्रवास पर इंदौर आए मुख्यमंत्री चौहान ने ब्रह्मलीन पूर्व शिक्षा मंन्त्री लक्ष्मणसिंह गौड की स्मृति में पुलिस ग्राउंड में वृक्षारोपण किया। । इस दौरान विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ व हिन्द रक्षक संग़ठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ भी मौजूद थे।
लक्ष्मण सिंह गौड़ के जन्म स्मरण दिवस पर लगाए हजारों पौधे।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गोड के जन्म स्मरण दिवस पर रविवार को विभिन्न स्थानों पर 5000 से ज्यादा पौधे रोपे गए। पूर्व विधायक गोपी नेमा ने बताया कि लक्ष्मण सिंह गौड़ की याद में किए गए पौधारोपण में भविष्य का पर्यावरण ठीक हो, यही भाव संकल्पित था।
स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ की याद में सर्राफा व्यापारियों द्वारा सराफा स्कूल में, राठौर समाज द्वारा एमओजी जी लाइन स्थित वैद्य ख्याली राम फुटबॉल क्लब मैदान में और व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा राजबाड़ा पर अहिल्या उद्यान में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर अहिल्या माता की प्रतिमा पर भी गोपी नेमा और अन्य नेताओं ने माल्यार्पण किया। इन कार्यक्रमों में भाजपा नगर उपाध्यक्ष सोनू राठौर भी उपस्थित थे।