हजरत गैब शाहवली की दरगाह पर चढ़ाई गई चादर

  
Last Updated:  September 3, 2021 " 04:27 pm"

इंदौर : मोहर्रम के महीने में चांद की 22 तारीख को हजरत सैय्यद ग़ैबशाह वली सरकार के आस्ताने पर दुआएँ खास की जाती है और सरकार की नियाज़ होती है। बड़े अदब से सरकार को चादर पेश की जाती है । इस साल भी इस खास अवसर पर नियाज़ हुई चादर पेश की गई, जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया ।
दशहरा मैदान के सामने स्थित हजरत ग़ैब शाहवली सरकार की इस दरगाह पर सर्वधर्म समभाव देखने को मिला । दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अफ़ज़ल भय्यू पहलवान ने बताया कि संत छोटू महाराज,शफीक बाबा वारसी( सर्वधर्म सूफीसंत महासंघ ) ,आरिफ खान,अज़ीज बाबा नियाज़ी, बादशाह बाबा वारसी,साबिर भाई ,मुश्ताक भाई,मेहमूद भाई,गुड्डू भाई,जावेद, अज़ीम लाला,फ़ारुख पठान,मुकेश बजाज,रियाज़ खान हाजी यूनुस सहित दोनों धर्मो के तमाम लोगो ने एक साथ मिलकर सरकार को चादर पेश की । सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग़ ने चादर पेश कर प्रदेश और शहर मे भाईचारे,शांति,अमन-चैन कायम रहने, माहौल खराब करके लोगो को प्रताड़ित करने वालो को सद्बुद्धि के लिए दुआएँ खास की। ।
दरगाह कमेटी द्वारा संत छोटू महाराज व सर्वधर्म संघ अध्यक्ष मंजूर बेग़ की दस्तारबंदी भी की गई व शॉल ओढाई गई ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *