मोबाइल विवाद में दिया था वारदात को अंजाम।
इंदौर : तेजाजीनगर क्षेत्र स्थित बायपास पर हत्या को हादसे का रूप देने वाले आरोपी को थाना तेजाजी नगर पुलिस ने बंदी बना लिया है।आरोपी ने गला घोंटकर हत्या की थी, उसके बाद कंबल डालकर आग लगाते हुए उसे एक दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था।
ये था पूरा मामला :-
पुलिस थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 20.11.2024 को सूचना मिलीं की, एक अज्ञात व्यक्ति सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास बने पुराने टीन शेड में आग से जल गया है। इस सूचना पर थाना तेजाजीनगर में मर्ग क्रमांक 64/2024 धारा 194 बी एन एस एस का दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त प्रहलाद पिता छत्तर सिंह कुशवाह उम्र 53 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर वार्ड नं 25 शाजापुर के रुप में हुई। मृतक के शव परीक्षण के बाद मृत्यु के संबंध में चिकित्सक से शार्ट पी एम रिपोर्ट प्राप्त करने पर मृतक की मृत्यु सिर पर चोट और गर्दन पर दबाव के संयुक्त प्रभाव से होना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का पुनः निरीक्षण एवं आस पास के लोगों से घटना के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई। मृतक प्रहलाद कुशवाह के साथ राजकुमार गिरी गोस्वामी निवासी अनुराधा नगर झुग्गी झोपडी इंदौर द्वारा मोबाइल को लेकर मारपीट कर घटना को अंजाम दिया जाना पाया गया।मर्ग जांच पर आरोपी राजकुमार गिरी के विरूद्ध हत्या का अपराध क्रमांक 649/2024 धारा 103(1),238 (क) बी एन एस के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए तथा प्रकरण के आरोपी राजकुमार गिरी गोस्वामी उम्र 21 वर्ष नि. झोपडपट्टी अनुराधा नगर इंदौर को केवल 15 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी राजकुमार गिरी द्वारा प्रहलाद (मृतक) से मोबाइल लेने की बात को लेकर मारपीट के बाद हत्या करने एवं साक्ष्य विलोपित करने के लिए मृतक के शव को कम्बल में लपेटर अपने पास रखे लाइटर से आग लगाना कबूल किया।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।