इंदौर : वर्षो से अपने हक के बकाया पैसों को लेकर संघर्ष कर रहे हुकुमचंद मिल के मजदूरों ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
मिल मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीनाम धारीवाल,लक्ष्मीनारायण पाठक,नरेश श्रीवंश,किशनलाल गोखरे के नेतृत्व में मजूदर संघर्ष यात्रा हुकमचंद मिल के गेट से प्रारम्भ होकर संभागायुक्त कार्यालय पहुंची। बड़ी संख्या में मिल मजदूर, महिलाएं और उनके परिवारों के बच्चे भी यात्रा में शामिल हुए।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, महापौर प्रत्याशी एवं विधायक संजय शुक्ला, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे, पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने भी मिल मजदूरों के साथ एकजुटता दर्शाते हुए संघर्ष यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
संभागायुक्त कार्यालय पर मिल मजदूरों को संबोधित करते हुए इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि शिवराज सरकार का रवैया मिल मजदूरों के प्रति निराशा जनक है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मिल मजूदरो के प्रति सदैव संवेदनशील रही है। मजदूर भाइयो के संघर्ष में हमने हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया।
प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सबसे पहले झांकियों के निर्माण के लिए सहयोग राशि दी थी। इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने दूरभाष पर मिल संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिनाम धारीवाल से चर्चा कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र है वो एक तरफ तो मिल मजदूरों को आश्वासन देते हैं, वही दूसरी ओर उनकी और उनके उद्योगपति मित्रों की नज़र मिलों की बेशकीमती जमीन पर टिकी हुई है।इनकी नीयत में ही खोट है। पर आप कांग्रेस पार्टी के प्रति आश्वस्त रहे हम हर स्तर पर आपके साथ हैं। रैली को पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे,अनिल यादव ने भी संबोधित किया।
संभागायुक्त कार्यालय पर रैली के रूप में पहुचे मजदूरों ने शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया वही उपस्थित महिलाओं ने अपने हाथों में नारे लिखी हुई तख्ती पकड़ रखी थी। जिस पर न्यायालय के आदेश मानने सहित अलग अलग नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौपा गया, जिसमें मांग की गई की जल्द से जल्द मिल मजदूरों को उनकी बकाया शेष राशि का भुगतान किया जाए मिल मजदूर संघर्ष यात्रा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता अमित कुमार चौरसिया,राजू भदोरिया,पूर्व पार्षद भरत जिनवाल,धर्मेंद्र राय,पुखराज राठौर,लच्छु मिमरोठ, सुधीर लौट, हंसराज गंगवाल,दीपू चौहान, अजय चौकसे,मनीष बेंडवाल,राजेश यादव,राम यादव,कन्हइया मिमरोठ, रूपेश लोदवल,पप्पू बाथम,अर्चना जिनवाल,मोहन मेहरा,रिंकू दीक्षित,विपन शर्मा,कपिल हेड़ाऊ,स्वप्निल कामले,मीना शर्मा,फूल सिंह कुँवाल, सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
हुकुमचंद मिल के मजदूरों ने बकाया राशि को लेकर संभागायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कांग्रेसजनों ने भी जताई भागीदारी।
Last Updated: February 15, 2021 " 04:30 pm"
Facebook Comments