इंदौर : होली- रंगपंचमी जैसे त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है। गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी कड़ी में qrt का बल, रिजर्व बल, थाना सराफा, पंढरीनाथ, छतरीपुरा, जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भवर कुआं के थाना प्रभारी एवं बल के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ प्रशांत चौबे, सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इंदौर के दीशेष अग्रवाल, सहायक पुलिस उपायुक्त सर्राफा एसपीएस तोमर के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सौ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च राजवाड़ा से प्रारंभ होकर सराफा, बम्बई बाजार होते हुए मच्छी बाजार से सुनकर धर्मशाला, प्रकाश का बगीचा, कटकट पूरा, हाथीपाला, बड़ा रावला, चंद्रभागा, लाल कुआं होते हुए थाना रावजी बाजार पहुंचा।
ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग।
पुलिस ने बुधवार रात से ही ब्रेथ एनालाइजर के साथ चैकिंग प्रारंभ कर दी है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए गाड़ियों की जब्ती की जाएगी।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर गिरफ्तारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं।