इंदौर : शहर में पली-बढ़ी और अपनी शिक्षा पूरी करने वाली फिल्म निर्माता आरती राज को हाल ही में 11वें दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल-2021 में उनके द्वारा निर्मित शार्ट फिल्म ‘रिफलेक्शन ऑफ वेव्स’ में बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आरती राज ने वर्ष 2014-15 में अमेरिका जाकर न्यूयार्क फिल्म एकेडमी से डायरेक्शन और स्क्रीन राईटिंग का पाठ्यक्रम पूरा किया। उसके बाद मुंबई आकर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। ‘रिफलेक्शन ऑफ वेव्स’ मानसिक स्वास्थ्य और उसकी चुनौतियों के बारे में है, जिसकी शूटिंग इंदौर में ही संपन्न हुई है। इस फिल्म को 9 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल्स में भी प्रदर्शित किया गया है, इनमें ग्लोबल नेटवर्क टोक्यो, कोलकाता इंटरनेशनल माइक्रो फिल्म फेस्टिवल, यलो स्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ल्यूलेड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, न्यूयार्क इंडिपेंडेंट सिनेमा अवार्ड फिल्म ओलम्पियाड, कोसिक इंटरनेशनल मंथली फिल्म फेयर तथा क्राउन वुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंच शामिल हैं। आरती राज जल्द ही कुछ अन्य सामयिक विषयों पर भी शार्ट फिल्म बनाने जा रही है। वे शहर के समाजसेवी राजा मंधवानी की बेटी है। इंदौर की इस युवा फिल्म निर्माता को यह शानदार अवार्ड मिलने पर अनेक संगठनों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं व्यक्त की हैं।
फ़िल्म निर्माता आरती राज को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार
Last Updated: August 12, 2021 " 12:31 am"
Facebook Comments