इंदौर : देश के प्रसिद्ध कविगण 06 जनवरी शनिवार को इंदौर में लाल बहादुर शास्त्री मैदान मालवा मिल पर म.प्र.प्रगतिशील बैरवा समाज द्बारा रात आठ बजे से आयोजित अ.भा.कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे। आयोजक संस्था के जी.डी.जारवाल व निर्मल मेहरा ने यह जानकारी दी। छह जनवरी को आयोजित विराट कवि सम्मेलन के सूत्रधार व्यंग्य कवि प्रोफेसर राजीव शर्मा इंदौर होंगे।नरेंद्र नखेत्री हास्य कवि कायथा, कुमार अशोक गीतकार बनारस, पूजा राज छिंदवाड़ा, अख्तर हिंदुस्तानी लाफ्टर टीवी शो विजेता,सरदार सुखप्रीत सिंह सुखी महू,आलोक सनन व्यंग्यकार दिल्ली सहित अनेक कविगण अपनी कविताओं
का पाठ करेंगे।संत बालीनाथ के मेले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पारंपरिक कवि सम्मेलन का यह इक्कीसवां वर्ष है। कवि सम्मेलन में महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है ठंड से बचाव के लिए जनता के बीच अलाव जलाए जाएंगे।
06 जनवरी को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
Last Updated: January 3, 2024 " 11:58 pm"
Facebook Comments