भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे। इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें। सीएम चौहान के निर्णय के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। पूर्व में 9 से 12 तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं। अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को अपने निवास पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 1 सितंबर से 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाएँ प्रारंभ करने का फैसला लिया गया।
1 सितंबर से 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ प्रारम्भ हो सकेंगे कक्षा 6 टी से 12 तक के स्कूल, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
Last Updated: August 28, 2021 " 03:20 am"
Facebook Comments