महापौर द्वारा कॉलोनी सेल की समीक्षा बैठक।
अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई समय सीमा में पूरी करने के दिए निर्देश।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कॉलोनी सेल की बैठक महापौर सभाकक्ष में ली गई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत,अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री भवन अनुज्ञा अनूप गोयल, उपयंत्री सत्येन्द्र राजपूत,गजल खन्ना और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कॉलोनी सेल विभाग द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई के साथ ही शासन के नियमों प्रावधान की विस्तार से जानकारी दी गई।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रदेश की समस्त अवैध कॉलोनियों को वैध कालोनी करने के मुख्यमंत्री के आह्वान को ध्यान में रखते हुए, नगरीय सीमा में जितनी कॉलोनियां अवैध हैं, उन्हें वैध करने की कार्रवाई की जा रही है। महापौर के मुताबिक कार्य की प्रगति का जायजा लेने के साथ किन कोलिनियों में दावे-आपत्ति आए है, के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई।
98 कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया जारी।
इस अवसर पर अपर आयुक्त मनोज पाठक व अधीक्षण यंत्री भवन अनुज्ञा अनुप गोयल ने महापौर भार्गव को शहर की 134 अवैध कालोनी को वैध करने की कार्रवाई तथा प्राप्त दावे-आपत्ति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 98 कालोनियों को वैध करने की कार्रवाई प्रचलन में है। इस पर महापौर भार्गव द्वारा शीघ्र 100 कॉलोनियों को अवैध से वैध करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करते हुए, 100 कोलिनियो को वैधता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।