इंदौर : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सात फीसदी के आसपास रहने वाली संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। ये हालात निश्चय ही चिंता को बढाने वाले हैं। उधर कोरोना से होनेवाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी 4 संक्रमित मरीजों की सांसे थम गई।
194 नए संक्रमित मिले।
शनिवार को 1563 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। 1588 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें 1380 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 194 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 10 रिपीट पॉजिटिव मिले और 4 जांच योग्य न होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक कुल 192920 सैम्पल टेस्ट किए गए। 11161 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
4 और संक्रमित मरीजों की मौत।
शनिवार को 4 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर जिले में कुल 360 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसे मृत्यु दर में देखा जाए तो 3 फीसदी से ज्यादा है।
70 मरीजों को किया डिस्चार्ज।
कोविड अस्पतालों से शनिवार को 70 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 7656 मरीज कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीत चुके हैं। अर्थात 69 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमण से निजात पाने में सफल रहे हैं।