इंदौर : 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। सांसद शंकर लालवानी ने स्कूलों का दौरा किया और छात्रों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
छात्रों को डिस्टर्ब किए बिना देखें परीक्षा के इंतजाम।
सांसद शंकर लालवानी ने छत्रीबाग के माहेश्वरी स्कूल समेत कई स्कूलों का दौरा किया और अध्यापकों से बात की। सांसद ने किसी भी छात्र को परेशानी ना हो और उनका ध्यान परीक्षा से ना हटे, इस बात का ख्याल रखते हुए स्कूलों की व्यवस्थाएं देखी और जिम्मेदारों से गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा। स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के सीटिंग अरेजमेंट, जांच की प्रक्रिया आदि के बारे में सांसद लालवानी को विस्तार से जानकारी दी।
परीक्षा केंद्रों पर रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान।
सासंद ने कहा कि कई पालकों के मन में बच्चों की परीक्षाओं को लेकर शंका थी लेकिन मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि स्कूलों में बहुत मित्रवत माहौल में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जिससे छात्र किसी तरह के तनाव में ना आए। स्कूलों में सेनिटाइजेशन, फेसमास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।
स्कूल प्रबंधन बढ़ाएं छात्रों का हौंसला।
सांसद ने स्कूल प्रबंधन को भी छात्रों का ध्यान रखने एवं मानसिक संबल देने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने स्कूलों के दौरे में अपने सहयोगियों और सुरक्षा गार्ड को भी बाहर ही छोड़ दिया था जिससे स्कूल में भीड़ ना हो और वहां किसी भी तरह का व्यवधान ना पड़े।