इन्दौर : शहर की प्रतिष्ठित संस्था पंचम निषाद, संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली और इन्डो थाई सिक्योरिटी लि.के सहयोग से पद्मभूषण पंडित सी.आर.व्यास स्मृति गुनिजान संगीत समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन का यह 19 वा वर्ष है। इस वर्ष पंचम निषाद संगीत संस्था को भी 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 20 और 21 फरवरी को होने वाले इस दो दिवसीय संगीत अनुष्ठान में देश के ख्यात कलाकार पद्मश्री सतीश व्यास का संतूर वादन, पं कैलाश पात्रा का वायलिन वादन, डाँ.पं. राम देशपाण्डे और विदुषी गौरी पठारे का गायन होगा । आनंद मोहन माथुर सभागृह के सामने मुक्ताकाश मंच पर दोनो दिन शाम 6.15 बजे से गायन, वादन की ये महफ़िल सजेगी। कार्यक्रम सभी संगीत रसिकों के लिए खुला है।
Facebook Comments