21- 22 फरवरी को होगा आईएमए का इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव

  
Last Updated:  February 4, 2025 " 11:45 pm"

कॉरपोरेट जगत व अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां साझा करेंगी अपने अनुभव।

गोदरेज समूह के चेयरपर्सन नादिर गोदरेज को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।

इंदौर : इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन का 32 वा इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 21 – 22 फरवरी को स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।दो दिवसीय इस कॉन्क्लेव में कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों के साथ अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी शिरकत कर अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।इस अवसर पर गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरपर्सन नादिर बुरोरजी गोदरेज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ‘उद्यमेन हि सिध्यन्ति’ इस संस्कृत उक्ति को कॉन्क्लेव की थीम बनाया गया है। इसका अर्थ है, उद्यम करने से ही काम सफल होते हैं। इसकी tag लाइन ‘strive, drive, thrive’ रखी गई है। अर्थात कोशिश करना, आगे बढ़ना और कामयाब होना है। आईएमए के अध्यक्ष नवीन खंडेलवाल, सचिव चानी त्रिवेदी,उपाध्यक्ष सपन शाह और अश्विन पलसीकर ने यह जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष अखिलेश राठी, सहसचिव गौरव सोजतिया और कार्यसमिति सदस्य अंश आनंद भी इस दौरान मौजूद रहे।

25 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज साझा करेंगे अपने अनुभव।

श्री खंडेलवाल और श्रीमती त्रिवेदी ने बताया कि इस 32 वे इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में कॉरपोरेट जगत की बड़ी हस्तियों के साथ अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ वक्ता भी अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। उनसे चुनिंदा सवाल – जवाब भी किए जाएंगे। ये वक्ता नए बिजनेस आइडिया शेयर करने के साथ अपनी कामयाबी के मूलमंत्र भी उपस्थित लोगों को बताएंगे।

इन्हें मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।

आईएमए उपाध्यक्ष सपन शाह और अश्विन पलसीकर ने बताया कि कॉन्क्लेव में गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरपर्सन नादिर बुरोरजी गोदरेज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

ये वक्ता कॉन्क्लेव में करेंगे शिरकत।

बिजनेस एंड इंडस्ट्री लीडर्स :- नादिर बुरोरजी गोदरेज (चेयरपर्सन, गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह ), राकेश बियानी (सह मालिक, स्टाइल यूनियन, नेक्सन ओमनीवर्स लि. मुंबई), राजदीप गुप्ता (एमडी और ग्रुप सीईओ रूट मोबाइल लि. मुंबई), विकास लोहिया (डायरेक्टर, ज्यूपिटर वैगंस लि. कोलकाता) ।इक्विटी एंड मार्केट्स :- निलेश शाह (एमडी, कोटक म्यूचुअल फंड, मुंबई), मधुसूदन केला (संस्थापक, एमके वेंचर्स, मुंबई) फाइनेंस एंड बैंकिंग :- चंद्रशेखर शर्मा (सीजीएम, एसबीआई भोपाल सर्किल) कादमबेलिल पॉल थॉमस (एमडी और सीईओ, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, केरल) इकोनॉमी एंड पॉलिसी एडवाइजरी :- डॉ. शामिका रवि (सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, नई दिल्ली) लीडरशिप स्टोरी :- वरुण कोहली (सीओओ, न्यू ब्रॉडकास्ट बिजनेस, नई दिल्ली) मार्केटिंग एंड ट्रांसफॉर्मेशन : राजेश डोंगरा (बोर्ड मेंबर, एआई एसएटीएस, चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर और ग्लोबल हेड एयरपोर्ट ऑपरेशन, एयर इंडिया, दिल्ली) गुलबहार तौरानी (एमडी, सीईओ, वरसूनी और फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज इंडिया लि. गुरुग्राम) स्टार्टअप इकोसिस्टम :- अंकित मेहलोत्रा (सह संस्थापक और सीईओ, डाइनआउट, दिल्ली), श्रीकांत बालासुब्रमण्यम (सह संस्थापक और सीईओ, होमलेन, बेंगलुरु), नितिन मामोडिया (सह संस्थापक और निदेशक स्टैक बॉक्स, हैदराबाद), मुस्कान कक्कर (सह संस्थापक और सीओओ, गो मैकेनिक.इन) वेंचर कैपिटलिस्ट :- जिग्नेश केनिया (सह संस्थापक और पार्टनर, सिग्नल वेंचर्स, मुंबई), हरमनप्रीत सिंह (संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर, प्रथ वेंचर्स, मुंबई), सौरभ लाहोटी (मैनेजिंग पार्टनर, पेंटाथलान वेंचर्स, संस्थापक जीटीएम डायलॉग्स, पुणे) स्पिरिचुअल एंड मोटिवेशनल गुरु :- पूज्य डॉ. गणवत्सल स्वामी (लाइफ कोच और वक्ता, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान, अक्षरधाम) हेल्थकेयर एंड वेलनेस :- डॉ. सी पलानी वेल्लू (चेयरमैन और चीफ सर्जन जीईएम अस्पताल, कोयंबटूर) मीडिया एंड जर्नलिज्म :- बरखा दत्त (वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका, नई दिल्ली) लाइफ स्टाइल एंड कंसल्टिंग :- अरविंद रतन (न्यूमरोलॉजिस्ट और वैज्ञानिक वास्तु सलाहकार, बेंगलुरु) आर्ट्स, कल्चर एंड एंटरटेनमेंट :- श्रीमती विधि घोड़गांवकर (लेखिका और फिल्म निर्माता), करण सिंह मैजिक (भारतीय जादूगर और माइंड रीडर)

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *