नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई अन्य ट्रेनें भी की गई रद्द।
इंदौर : दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद-न्यू कटनी जंक्शन स्टेशनों के मध्य थर्ड लाइन के कमिशनिंग हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली इंदौर – बिलासपुर सहित कई ट्रेने निरस्त की गई हैं। निरस्त गाडि़यों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर- इंदौर एक्सप्रेस 23 नवम्बर, 2023 से 04 दिसम्बर, 2023 तक।
गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवम्बर, 2023 से 05 दिसम्बर, 2023 तक।
गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी- शालीमार एक्सप्रेस, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर, 2023 को ।
गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 26 नवम्बर एवं 03 दिसम्बर, 2023 को ।
गाड़ी संख्या 22830 शालीमार – भुज एक्सप्रेस, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर, 2023 को।
गाड़ी संख्या 22829 भुज- शालीमार एक्सप्रेस, 28 नवम्बर एवं 05 दिसम्बर, 2023 को निरस्त रहेगी।