इंदौर : जनता कर्फ्यू का दायरा एक बार फिर बढा दिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए 29 मई जनता कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। 30 मई को रविवार होने से वैसे ही छुट्टी रहेगी। हालांकि थोक व खेरची किराना कारोबारियों को राहत भी दी गई है।
खेरची किराना दुकानें 5 दिन व थोक बाजार 3 दिन खुले रहेंगे।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में खेरची किराना दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक खुली रखने की छूट दी गई है। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ये दुकानें खुली रह सकेंगी। इसी तरह थोक किराना बाजार सियागंज, मल्हारगंज, धानगली, छावनी और मालवा मिल में थोक दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रह सकेंगी।
अन्य मामलों में पहले जारी आदेश ही यथावत रखा गया है।
Facebook Comments