31 मई के बाद जनता कर्फ्यू में मिल सकती है राहत, सीएम शिवराज ने दिए संकेत

  
Last Updated:  May 20, 2021 " 01:26 am"

भोपाल : मध्य प्रदेश में पिछले दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था। अब हालात में सुधार को देखते हुए सीएम शिवराज ने 31 मई के बाद जनता कर्फ्यू से राहत देने के संकेत दिए हैं। बुधवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा लेकिन 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा।

ब्लैक फंगस का होगा मुफ्त इलाज।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हालात की समीक्षा के लिए उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने अफसरों को हेलिपेड पर स्वागत के लिए आने से मना कर दिया था। वह करीब 1.20 बजे उज्जैन पहुंचे। CM ने बैठक में ब्लैक फंगस को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ब्लैक फंगस के इलाज में काम आनेवाली दवाओं का इंतजाम किया जा रहा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सरकार मुफ्त करवाएगी।

कोरोना अभी गया नहीं है, सतर्कता बरते।

मुख्यमंत्री ने उज्जैन संभाग के जिला, विकासखंड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कहा कि ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना मुक्त गांव, कोरोना मुक्त वार्ड, कोरोना मुक्त शहर बनाना है। 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए।
सीएम ने अपील की है कि सभी प्रदेशवासी कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें।उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग के कोरोना से जंग जीतना मुमकिन नहीं है।उन्होंने कहा अगर सभी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करेंगें तो कोरोना की दर धीरे-धीरे घट जाएगी। कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें नंबर पर आ गया है।

हमारे गैर आचरण से फैलता है कोरोना।

सीएम ने जनता से कहा कि कोरोना खुद नहीं फैलता बल्कि हमारा व्यवहार इसे फैलाता है। यदि हम शादी, भीड़ वाले आयोजन और बड़े समारोह में जाएं तो कोरोना संक्रमण तेज गति से फैलता है. सीएम ने लोगों से अनुरोध किया कि मई में शादी नहीं करें क्योंकि फिलहाल कोरोना अपने चरम पर है। जून में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने पर शादी कार्यक्रम छोटे स्तर पर किए जा सकते हैं।

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की बनाएं सूची।

CM ने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है। संक्रमितों के आंकड़े में भी लगातार कमी आई है। CM ने उज्जैन कलेक्टर को कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों और बेसहारा हुए परिवारों की सूची जल्द बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री मोहन यादव, जगदीश देवड़ा, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन संभाग के आईजी योगेश देशमुख भी बैठक में उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *