इंदौर : कोरोना संक्रमण से उपजे संकट काल में जहां ज्यादातर निजी अस्पताल लूट के अड्डे बनें हुए हैं वहीं कुछ अस्पताल संचालक ऐसे भी हैं, जो स्वेच्छा से कोरोना के खिलाफ जंग में प्रशासन का साथ निभा
रहे हैं शहर के एसएनजी अस्पताल संचालकों ने संकट में सेवा भावना की मिसाल पेश की है। शासकीय एवं निजी अस्पतालों में बेड की कमीं के मद्देनजर एसएनजी अस्पताल प्रबंधन ने पूरा अस्पताल कोविड पेशेंट को समर्पित कर दिया।
*Icu सहित 50 बेड उपलब्ध*
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ दिव्यांशु गोयल ने बताया कि हमारे मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में 20 बेड का icu है। 12 प्राइवेट वार्ड और 18 सेमी प्राइवेट बेड्स उपलब्ध है।
इंदौर की सेवा भावना अतुलनीय।
कलेक्टर मनीष सिंह ने एसएनजी अस्पताल द्वारा दिये गए प्रस्ताव पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इंदौर की सेवा भावना अतुलनीय है। पीड़ितों, मजबूरों की मदद में अग्रणी इंदौर ने एक और मिसाल पेश की है।
स्वेच्छा से अपना अस्पताल कोविड पेशेंट्स को समर्पित करने का संभवतया देश में यह पहला उदाहरण है।