57 दिव्यांगों के लिए कलेक्टर इलैया राजा ने रेट्रो फिटिंग स्कूटी स्वीकृत की

  
Last Updated:  December 20, 2023 " 12:10 am"

जरूरतमंदों को रेडक्रॉस से प्रदान की गई दो लाख 69 हजार रुपए की आर्थिक सहायता।

जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुन किया उनका निराकरण।

इंदौर : कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने मंगलवार को जनसुनवाई की अवधारणा को सार्थक रूप देते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण किया।

सर्वप्रथम उन्होंने दिव्यांगजनों के बीच पहुंचकर प्रत्येक दिव्यांग के आवेदन को व्यक्तिगत रूप से देखा और उनकी समस्याओं का निदान किया। उन्होंने दिव्यांगों को शिक्षण, रोजगार आदि के लिए 57 रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत की। दो दिव्यांगजनों को नॉर्मल टू व्हीलर स्कूटी की मंजूरी भी प्रदान की।

श्रवण बाधित बालक को शिक्षा हेतु दी एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता।

जनसुनवाई में आए श्रवण बाधित बालक इंद्र जोरम के पिता द्वारा बताया गया कि उनके बेटे का श्रवण इंप्लांट 9 साल पहले कराया गया था। इंप्लांट ठीक करने के बाद भी उसमें समस्या आ रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को श्रवण यंत्र ठीक कराने हेतु निर्देश दिए साथ ही बालक से बात कर उसे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए रेडक्रॉस से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। इसी तरह उन्होंने व्हीलचेयर क्रिकेट डिसेबल्ड स्पोर्ट्स संगठन के दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस से मुहैया कराई। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को टूर्नामेंट हेतु अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती सुचिता तिर्की बेक को निर्देश दिए कि दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड अपडेशन जल्द से जल्द कराए जाए साथ ही स्कूटी वितरण हेतु मापदंड निर्धारित किए जाए ताकि सही व्यक्ति तक सही मदद पहुंच सके।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप मदद दी। उन्होंने पेंशन संबंधी, माता-पिता भरण पोषण संबंधी, अवैध कब्जा एवं अन्य विषयों पर प्राप्त हुई समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को उक्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अनाथ बालिका गायत्री राजपूत को आगे की पढ़ाई एवं नौकरी के लिए रेडक्रॉस के माध्यम से लैपटॉप की स्वीकृति भी प्रदान की। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जनसुनवाई में रेडक्रॉस से कुल 2 लाख 69 हजार राशि की आर्थिक सहायता विभिन्न जरूरतमंद लोगों को प्रदान की। मंजूर की गई आर्थिक सहायता के तहत पिंकी जोशी, पार्वती सुनहरे एवं लीलाबाई जड़कर को पांच-पांच हजार रूपये, दीपा जोशी, मधुबाला जोशी, सोफिया रहमान एवं कृष्णा उतवाल को तीन-तीन हजार रूपये, इंद्र जोरम एवं व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन को एक-एक लाख रूपये, गीता गौड़ एवं भागचंद बनाफर को दस-दस हजार रूपये, लक्ष्मी गौड़ को दो हजार रूपये, ईशान जायसवाल को साइकिल, लीलाबाई निषाद को हाथ ठेला के लिए 20 हजार रूपये, दिव्या बंसीवाल को स्कूटी तथा गायत्री राजपूत को लैपटॉप की स्वीकृति प्रदान की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *