60 वर्ष से ऊपर और 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 1 मार्च से लगेगा कोरोना का टीका

  
Last Updated:  March 1, 2021 " 02:30 am"

टीकाकरण का तीसरा चरण आज से।

इंदौर : कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक मार्च 2021 से इंदौर जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण प्रारम्भ किया जा रहा है।कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 को 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच है, और वे शासन द्वारा निर्धारित की गई 20 स्वास्थ्य समस्याओ में से किसी एक से ग्रसित हैं, तो उन्हें कोविड-19 टीका लगाया जा सकेगा। उक्त श्रेणी में आने वाले हितग्राहियों को आरएमपी चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

इन 20 बीमारियों से ग्रसित लोगों को लगेगा कोविड का टीका।

शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के तहत ऐसे व्यक्ति जो हृदय संबंधी रोग जिसके लिए विगत एक वर्ष में हॉसपिटल में भर्ती रहना पडा हो, हृदय प्रत्यारोपण या पेसमेकर लगाया गया हो,हृदय संकुचन संबंधी गंभीर या मध्यम विकार, हृदय वाल्व संबंधी गंभीर या मध्यम विकार, जन्मजात ह्दय रोग साथ गंभीर पल्मोनरी आर्टरी उच्च रक्तचाप, दिल कि नसों की बीमारी/बायपास/दिल का दौरा एवं उच्च रक्तचाप, एंजाइना के साथ हाइपरटेंशन/शुगर रोगी, सी.टी/ एम.आर.आई. परीक्षण में ब्रेन स्ट्रोक ज्ञात व्यक्ति जो उच्च रक्तचाप शुगर का उपचार ले रहे हो, पल्मोनरी आर्टरी हायरपरेटेशन के साथ उच्च रक्तचाप एवं शुगर, दस वर्षों से शुगर एवं जटिलताओं तथा उच्च रक्तचाप का उपचार ले रहे व्यक्ति,किडनी,लीवर / स्टेमसेल प्रत्यारोपित अथवा प्रतीक्षरत व्यक्ति, डायलिसिस एवं किडनी के गंभीर रोगी, लंबे समय से ओरल कॉर्टिको स्टेरायड, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करने वाली दवाई, गंभीर लिवर सिरोसिस रोगी, गंभीर श्वसन तंत्र रोगी जिन्हे विगत 2 वर्षों मे भर्ती किया गया हो, लिमफोमा/ ल्यूकीमिया/ मायलोमा के रोगी, कैंसर की गठान अथवा कैसर का उपचार ले रहे रोगी,सिकलसेल / बोन मैरो फेल्योर / एप्लास्टिक एनीमिया / थैलेसीमिया मेजर रोगी, प्रांरभिक अवस्था के रोगी जिनको रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी एच.आई.वी संक्रमित तथा दिव्यांग व्यक्ति जिन्हे सहायता की जरूरत हो/ मांसपेशियों की अशक्तता/मूक बधिर / एसिड अटेक पीडित जिनमें श्वसन तंत्र प्रभावित हो, उन्हें एक मार्च से कोविड का टीका लगाया जाना प्रारंभ किया जाएगा।

शासकीय संस्थाओं में नि:शुल्क एवं निजी अस्पतालों में 250 रूपये में लगेगा टीका।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रिया ने बताया कि हितग्राही ओपन स्लॉट के माध्यम से स्वयं के मोबाइल में COWIN-2.0 एप डाउनलोड कर सीधे रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने बताया कि शहर के प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही होगा। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क रहेगा तथा निजी अस्पातालो में 250 रूपये प्रति व्यक्ति की राशि में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से जिले में सिविल अस्पताल महू, शासकीय पी.सी. सेठी, महात्मागांधी, अरविंदो , इंडेक्स, भंडारी चोइथराम, सेंट फ्रांसिस, मेडिकेयर एवं वर्मा यूनियन चिकित्सालय में टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *