उज्जैन : सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी बजाते हुए पूजा- अर्चना की और प्रदेश के विकास व खुशहाली की कामना की। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और कलेक्टर आशीष सिंह इस दौरान मौजूद रहे। बाद में उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। सीएम शिवराज ने कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों पर संतोष जताया।
उज्जैन में अब हालात नियंत्रण में।
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन में अब हालात नियंत्रण में हैं। वे प्रतिदिन पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना में हालात अब ठीक हो रहे हैं। जल्दी ही ग्वालियर में भी स्थिति कंट्रोल में आ जाएगी।
Facebook Comments