इंदौर : पूर्व सांसद एवं महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष इंदौर में पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट (PGI) स्थापित करने की मांग की है। यह अस्पताल एम्स के स्तर की अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लेस होता है। वर्तमान में पीजीआई इंस्टीट्यूट की संख्या इतनी कम है कि इंदौर में इसकी शुरुआत होने से एमजीएम मेडिकल कॉलेज देश में चौथे नंबर पर आ सकता है। श्री मोघे ने पीजीआई खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी सौंपा।पत्र के माध्यम से इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के जरिए मंच से केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष ये मांग रखवाई।
निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मौजूद सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
इंदौर में PGI खोलने की मांग को लेकर मोघे ने सीएम शिवराज को सौंपा पत्र
Last Updated: August 29, 2020 " 04:29 am"
Facebook Comments