इंदौर : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर मध्यप्रदेश में सात दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है। ऐसे में मंगलवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए रैली आयोजित की थी जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके आधार पर तकरीबन 34 कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गुड्डू ने किया था आयोजन।
सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें इंदौर शहर के कई कांग्रेस नेताओं के साथ ही सांवेर विधानसभा के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।तकरीबन 2000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पुलिस ने कार्यक्रम के वीडियो फुटेज के आधार पर 34 कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।