इंदौर : आई.पी.एल. का सट्टा खाते हुए क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
थाना एरोड्रम एवं क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रुप से करवाई कर क्रिकेट के सट्टे का खुलासा किया ।
आरोपियो के कब्जे से आधुनिक सट्टा उपकरण मोबाइल आदि बरामद किए गए।क्राईम ब्रांच को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी की थाना एरोड्रम क्षेत्र की कॉलोनी 303 सुखदेव नगर में क्रिकेट के सट्टे का संचालन किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना एरोड्रम एवं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त रूप से उक्त पते पर दबिश दी गई। वहां क्रिकेट सट्टे का संचालन करते ( 1 ) राजेन्द्र पिता कपूरचंन्द जैन उम्र 59 वर्ष नि .303 सुखदेव नगर ( 2 ) नरेन्द्र पिता नानूराम खत्री उम्र 60 वर्ष नि . 46 न्यू अंजनी नगर भमोरी ( 3 ) राजेश पिता रामावतार शर्मा उम्र 60 वर्ष नि .307 बङी भमोरी ( 4 ) रोहित पिता अनिल कोलावत उम्र 32 वर्ष नि .484 आराधना नगर इंदौर पकड़े गए। चारो आरोपी अपने – अपने मोबाइल से दिल्ली एवं हैदराबाद के आई.पी.एल. मैच पर हार जीत का सट्टा लगा रहे थे तथा साथ में अपनी नोटबुक में सट्टे का हिसाब किताब लिख रहे थे। टीम द्वारा चारों आरोपियों से नकदी भी बरामद की गई।आरोपियों को अप.क्र 488/20 धारा पब्लिक गेम्बलिंग ( मध्यप्रदेश ) एक्ट 1978 , 3/4 का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है।
आईपीएल का सट्टा संचालित करते पकड़े गए चार आरोपी
Last Updated: October 1, 2020 " 01:07 pm"
Facebook Comments