मकर संक्रांति पर होगा विद्याधाम के गौशाला द्वार का शुभारंभ
Last Updated: December 24, 2020 " 11:45 pm"
इंदौर : राजराजेश्वरी जगत जननी माँ पराम्बा ललिता महात्रिपुरसुन्दरी श्री श्रीविद्या के दर्शन और गौमाता की सेवा हेतु श्रीविद्याधाम आने वाले भक्तोँ की सुविधा के लिए 60 फीट रोड पर गौशाला द्वार का शुभारंभ मकर संक्रांति के अवसर पर गुरूवार, 14 जनवरी 2021 को होगा। इस द्वार के प्रारंभ होने से अम्बिकापुरी मेन, अम्बिकापुरी एक्सटेंशन, सोमानी नगर, वेंकटेश नगर मेन, वेंकटेश नगर एक्सटेंशन, सुखदेव नगर मेन, सुखदेव नगर एक्सटेंशन, पल्हर नगर, लोकनायक नगर, सुखदेव विहार, ओम विहार, द्वारकाधीश, अशोक नगर, छोटा बांगडदा और इनसे जुडे अनेक क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और उन्हें डेढ़ किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पडेगा। इससे उनके समय की भी बचत होगी।