एलआयसी को निजीकरण से बचाए रखने पर बीमाकर्मियों के क्षेत्रीय अधिवेशन में दिया गया जोर

  
Last Updated:  December 12, 2022 " 08:09 pm"

इंदौर : बीमा कर्मचारियों के संगठन “सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पालाईज एसोसिएशन” ( सी जेडआईईए ) का चार दिवसीय महाधिवेशन इन्दौर के पंजाब अरोड़ वंशी धर्मशाला में चल रहा है। उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक ढवले ने मजदूर, कर्मचारी किसान एकता का आह्वान किया।

महाधिवेशन को ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव श्रीकान्त मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अमानुल्ला खान, सी जेड आई ई ए के महासचिव धर्मराज महापात्र , अध्यक्ष एन चक्रवर्ती, सीटू के कैलाश लिम्बोदिया, बीएसएनएल के प्रकाश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। वक्ताओं ने एलआईसी में आईपीओ आने के बाद की चुनौतियों का सामना करने, एल आई सी को सार्वजनिक क्षेत्र में बचाए रखने, बीमा प्रीमियम से जीएसटी समाप्त करने, एल आई सी अभिकर्त्ताओं के समक्ष विद्यमान चुनौतियों का मुकाबला करने, श्रम संहिताओं को वापस लेने, मेहनतकश वर्ग की एकता कायम रखने आदि मुद्दों पर जोर दिया।
इंशुरेन्स एम्पलाईज यूनियन इन्दौर के महासचिव अजित केतकर ने संचालन किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *