इंदौर : छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही अयोध्या में राम मंदिर आकार लेगा। ये कहना है महामंडलेश्वर दादू महाराज का, वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान, मंगल पांडे नगर, रामेश्वरम जिला के भव्य कार्यालय के शुभारंभ समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे ।
इसके पूर्व उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान के भव्य विशेष कार्यालय का शुभारंभ किया।
विशेष अतिथि विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला ने कार सेवको के बलिदान को याद किया। मुख्य वक्ता मनीष नीम ने निधि समर्पण के लिए किस तरह से कार्य किए जाने हैं, उन बातों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर कमलेश वाजपेयी, हरीश स्वरूप अग्रवाल, समग्र हिंदू समाज, मातृशक्ति, युवा आदि उपस्थित थे ।
Facebook Comments