इंदौर : देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इंदौर विमानतल का विस्तार जरूरी है।इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 22 एकड़ जमीन दी जा रही है।
कार्गो के रूप में मिली है बड़ी सौगात।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर मप्र ही नहीं देश का तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। यहां के संस्कार और सेवा भाव अद्भुत है।अंतरराष्ट्रीय कार्गो के रूप में इंदौर को बड़ी सौगात मिली है।
लॉजिस्टिक हब बनाएंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश भविष्य का लॉजिस्टिक हब है। देश के मध्य में स्थित होने से हमारा प्रदेश संभावनाओं से भरपूर है। उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट की 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित करने का ऐलान किया।
वैश्विक गुणवत्ता के अनुरूप उत्पादन कर करें निर्यात।
शिवराज ने किसानों से आह्वान किया कि वे वैश्विक गुणवत्ता के अनुरूप उत्पादन कर विदेशों में निर्यात करें। इंदौर से अब अंतरराष्ट्रीय कार्गो की सुविधा शुरू हो गई है, उसका लाभ उठाएं।
कार्यक्रम को केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने वर्चुअली संबोधित किया। सांसद शंकर लालवानी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए इंदौर को कार्गो सुविधा दिए जाने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट व उषा ठाकुर, विधायक महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर और अन्य जनप्रतिनिधि व नेता मौजूद रहे।