इंदौर में कोरोना संक्रमण लगभग खत्म होने की कगार पर, 2 फीसदी से कम हुआ ग्रोथ रेट
Last Updated: January 12, 2021 " 03:46 am"
इंदौर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो लगता है कोरोना संक्रमण अब इंदौर जिले में लगभग खत्म होने की कगार पर है। सोमवार 11 जनवरी के जो आंकड़े विभाग ने जारी किए हैं, उनके मुताबिक कोरोना का ग्रोथ रेट 2 फीसदी से भी नीचे चला गया है। वहीं मरीजों की रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा हो गई है। सोमवार को भी कोरोना से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई। अब तक कुल 910 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
76 नए संक्रमित मिले।
सोमवार को 2152 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर कुल 4712 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 4628 निगेटिव पाए गए। 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 7 रिपीट पॉजिटिव निकले। 1 सैम्पल खारिज किया गया। आज दिनांक तक कुल 713915 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 56704 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से ज्यादातर ठीक हो गए है।
94 फीसदी से ज्यादा हुए रिकवर।
कोरोना संक्रमित 94 फीसदी से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो गए हैं। यानी 56704 में से 53501 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल 2203 मरीजों का इलाज चल रहा है।