सीबीआई ने अपने ही मुख्यालय में की छापेमारी, बैंक फ्रॉड मामले में 4 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का है आरोप…!
Last Updated: January 16, 2021 " 03:16 am"
नई दिल्ली : CBI की टीम ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में तलाशी की। सीबीआई को अपने कुछ अधिकारियों, जिनमें 2 डीएसपी भी शामिल हैं,पर रिश्वत लेने का शक है। सीबीआई को शक है कि इन अधिकारियों ने बैंक फ्रॉड के आरोपियों से रिश्वत ली है।इस मामले में सीबीआई दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।
सीबीआई ने गाजियाबाद में सीबीआई अधिकारी के परिसर में छापा मारा। ये अधिकारी वर्तमान में सीबीआई अकादमी में तैनात है। आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने गाजियाबाद में सीबीआई अकादमी में तैनात डीएसपी रैंक के अधिकारी आरके ऋषि सहित 4 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अन्य तीन में डीएसपी आरके सांगवान और बीएसएफसी (बैंकिंग सुरक्षा) के 2 अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई ने पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के एक मामले में इन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने बैंक फ्रॉड की आरोपी कंपनियों को मदद पहुंचाई। एजेंसी ने कुछ अधिवक्ताओं और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।