इंदौर : गौमाता की पूजा के साथ किया गया कोई भी मांगलिक कार्य हमेशा सार्थक और सफल होता है क्योंकि गौमाता के शरीर में कोटि-कोटि देवताओं का वास होता है। हमारे धर्मशास्त्र गौवंश की सेवा की प्रेरणा देते है। गौवंश को यदि शहरी क्षेत्र के लोग पाल नहीं सकते तो आसपास की गौशालाओं में पहुंचाकर सेवा और पूजा कर सकते हैं।
श्रीधाम वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने केशरबाग रोड स्थित अहिल्या माता गौशाला पर आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में ये विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शहर के प्रमुख वैश्य घटकों के प्रतिनिधियों ने संकल्प व्यक्त किया कि वे अपने परिवार एवं समाज में आयोजित होने वाले किसी भी मांगलिक प्रसंग का शुभारंभ गौपूजन एवं गौसेवा के साथ करेंगे। प्रारंभ में संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, बृजकिशोर गोयल, खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ प्रेमचंद गोयल, अहिल्या माता गौशाला के सी.के. अग्रवाल एवं पुष्पेंद्र धनोतिया तथा समाजसेवी कुलभूषण मित्तल कुक्की ने स्वामी भास्करानंद तथा इंदौर की बेटी के नाम से प्रख्यात साध्वी कृष्णानंद का स्वागत किया। संचालन नंदकिशोर कंदोई ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, सुभाष बजरंग, शंभुदयाल राखोडीवाला सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी गौवंश की सेवा एवं पूजा में शामिल हुए।
वैश्य समाज के घटक गौपूजन व सेवा से करेंगे मांगलिक कार्यों का शुभारंभ।
Last Updated: January 17, 2021 " 08:07 pm"
Facebook Comments