इंदौर : कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष सिरसिवाल द्वारा अपनी फ़ेसबुक आई.डी. पर आज़ादी के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष सिरसीवाल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोर्चा पदाधिकारियों ने आईजी हरिनारायणचारी मिश्र को इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा ने बताया कि आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष ने स्टेच्यू आफ यूनिटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके चेहरे पर पीएम मोदी जी का फ़ोटो लगाकर उन्हें जलती हुई चाय की केटली पर खड़ा दिखाया और आपत्तिजनक कमेण्ट किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ़ोटो डालकर उनका मज़ाक़ बनाते हुए उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से अभद्र टिप्पणी की गई। एक अन्य पोस्ट में देश के गृहमंत्री अमित शाह के पिताजी के प्रति अपशब्द कहे गए । एक पोस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर अभद्र टिप्पणी की गयी है। इसी तरह एक और पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी का अर्थ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल करने का अशोभनीय एवं घृणित कार्य किया गया है। ज़िलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा भाजयुमो क़ानूनी समिति के प्रदेश सह संयोजक एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, ज़िले के युवा मोर्चा पदाधिकारी अजयसिंह पवाँर,अंतिम ठाकुर, सोहन गिरी, महेश गहलोद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस हरकत पर आक्रोश जताते हुए आईजी हरिनारायण चारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उनका ध्यान कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष सिरसीवाल की सरदार वल्लभ भाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सम्पूर्ण भारतीय जनता पार्टी की तुलना चीनी कम्युनिस्ट से कर पार्टी की छवि को धूमिल करने की ओर दिलाया गया। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उक्त कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष सिरसिवाल के विरूद्ध तत्काल प्रकरण दर्ज कर सख़्त से सख़्त करवाई करने की माँग आईजी से की। आईजी ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई के निर्देश गांधीनगर थाना पुलिस को दिए।इसके बाद आरोपी मनीष सिरसीवाल के खिलाफ पुलिस थाना गाँधीनगर द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की बात पुलिस ने कही है।
सरदार पटेल, प्रधानमंत्री व बीजेपी नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता पर प्रकरण दर्ज
Last Updated: January 30, 2021 " 12:39 pm"
Facebook Comments