बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ नेता देंगे मार्गदर्शन

  
Last Updated:  February 12, 2021 " 04:22 am"

उज्जैन : भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों से विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगें।
प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में उदघाटन और समापन सत्र सहित 7 सत्र होंगे। इन सत्रों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सह प्रभारी विशेश्वर टुडू, पंकजा मुंडे, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *