इंदौर : भूमाफिया शैलेन्द्र सेंगर के कैलोद करताल स्थित मैरिज गार्डन व अन्य अवैध निर्माण पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया। एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम के नेतृत्व में नगर निगम व पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई। भूमाफिया सेंगर ने 80 प्लॉट धारकों की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मैरिज गार्डन बना लिया था। शैलेन्द्र के पिता भानुप्रताप सिंह से 1992 में लोगों ने यहां फार्म हाउस के लिए भूखंड खरीदे थे लेकिन भूमाफिया शैलेन्द्र ने 2012 में इस जमीन पर कब्जा कर लोगों को उनके भूखंडों से वंचित कर दिया था। वह गुंडों की मदद से प्लॉट धारकों को धमकाता था। इस मामले की शिकायत कलेक्टर मनीष सिंह के पास पहुंची थी। उनके निर्देश पर एसडीएम मरकाम ने पुलिस व नगर निगम के अमले के साथ पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।एसडीएम के मुताबिक मुक्त कराई गई जमीन पर प्लॉट धारकों को उनके प्लॉट का कब्जा दिलाया जाएगा।
80 प्लॉट धारकों की जमीन पर कब्जा कर निर्मित अवैध मैरिज गार्डन किया ध्वस्त
Last Updated: March 19, 2021 " 12:37 pm"
Facebook Comments