इंदौर : विदेशी आस्ट्रेलियन कछुआ तस्करको क्राइम ब्रांच ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जे से 02 आस्ट्रेलियन कछुए जब्त किए गए हैं। इसे घर में रखने से गृहशांति व धन लाभ होता है। इसी के साथ तांत्रिक क्रिया में भी इन कछुओं की अहमियत होने का झांसा देकर आरोपी इन्हें ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर आईटी पार्क चौराहे से उसे पकड़ा गया।
जब्तशुदा आस्ट्रेलियन कछुए की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रूपए बताई गई है।
पकड़े गए आरोपी का नाम अनिल पिता धनराज मराठा उम्र 38 साल निवासी आइडिया मल्टी , बंगाली चौराहा इंदौर बताया गया है। आरोपी आदतन अपराधी होकर पूर्व में भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।आरोपी और कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
Facebook Comments