रेमडेसीवीर की होने लगी है कालाबाजारी, सड़कों पर बिक रहे इंजेक्शन
Last Updated: April 5, 2021 " 09:05 pm"
इंदौर : कोरोना के मरीजों के इलाज में उपयोगी साबित हो रहे रेमडेसीवीर इंजेक्शन की बढ़ी मांग को देखते हुए इसकी कालाबाजारी होने लगी है। रविवार को लॉकडाउन होने से ज्यादातर मेडिकल स्टोर भी बन्द थे। कालाबाजारी करने वालों ने इसका फायदा उठाया। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर कुछ लोग ये कहकर रेमडेसीवीर बेच रहे थे कि उनके पास ज्यादा हो गए हैं। जरूरतमंद कई लोगों ने इनसे ये इंजेक्शन ढाई से 5 हजार रुपए तक में खरीदे।
खिरकिया से आए रवींद्र भंडारी ने बताया कि उनके पिता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फेफड़ों में 80 फ़ीसदी संक्रमण है। हमसे रेमडेसीवीर इंजेक्शन की व्यवस्था करने को कहा गया था। रविवार व लॉक डाउन होने से मजबूरी में उन्हें सड़क पर बेच रहे लोगों से दो इंजेक्शन खरीदने पड़े।
दुकानदार वसूल रहे मनमाने दाम।
रेमडेसीवीर की कमीं बताकर कुछ मेडिकल शॉप वाले भी मनमाने दाम वसूल रहे हैं। कई बार भटकने के बाद भी यह इंजेक्शन नहीं मिल पाता। कुल मिलाकर संकट काल में भी कुछ लोग जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं।