तीन तलाक के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाली महिला इशरत जहां भाजपा में शामिल
Last Updated: January 3, 2018 " 07:09 am"
कोलकाता, 01 जनवरी ।तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां भाजपा में शामिल हो गई हैं। यह जानकारी भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने रविवार को दी। बसु ने बताया इशरत जहां शनिवार को हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में भाजपा में शामिल हुईं।
सूत्रों ने बताया कि इशरत को भाजपा की हावड़ा इकाई ने सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया। बसु ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिये राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है। तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं। उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 22 अगस्त को तीन तलाक को अमान्य ठहरा दिया था।
Facebook Comments
Related Posts
March 28, 2020 सोमवार को होगा टोटल लॉकडाउन.. इंदौर : कोरोना से उत्पन्न स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। व्यवस्थाओं को बेहतर […]