इंदौर बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर बुधवार को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव महाआरती के साथ उल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर हंस पीठाधीश्वर महंत श्री रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में रामदरबार मंदिर का मनोहारी श्रंृगार किया गया था।
मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया दोपहर ठीक 12 बजे जन्मोत्सव की महाआरती मंदिर के पुजारियों द्वारा की गई। इस अवसर पर मंदिर के सेवादारों ने प्रभु श्रीराम से कोरोना वायरस रूपी रावण का वध करने और देश को सुख शांति एवं समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाने की भी प्रार्थना की। रामनवमी पर मठ स्थित राम दरबार मंदिर में आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा कर सभी देवालयों में मनोहारी श्रंृगार भी किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के आग्रह पर भक्तों ने घर में रह कर ही कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा-अर्चना कर इस उत्सव का पुण्य लाभ उठाया। कोरोना त्रासदी के चलते मंदिर के इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब मंदिर पर हर वर्ष की तरह राम नवमी पर न तो पुष्प बंगला सजाया गया, और न ही ढोल नगाड़े या परम्परागत वाद्य यंत्रों के सुर गूंजे। भक्तों के अभाव में ही महाआरती संपन्न हुई। अब 29 अप्रैल को हनुमान जयंती पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बजरंग बाण के पाठ का विशेष आयोजन भी होगा जिसमें कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की जाएगी। घरों में रहकर भक्त भी बजरंग बाण का पाठ करेंगे।
हंसदास मठ पर मनाया गया राम जन्मोत्सव, कोरोना रूपी रावण का वध करने की प्रार्थना की गई
Last Updated: April 21, 2021 " 07:48 pm"
Facebook Comments