इंदौर : कोरोना महामारी में अवैध शराब का परिवहन करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने
राजेंद्र नगर पुलिस के सहयोग से बन्दी बनाया है। आरोपियों द्वारा टवेरा गाडी से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था ।
उनके कब्जे से 1 लाख 6 हजार 875 रुपए कीमत की अवैध देशी शराब की 23 पेटियां बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम सचिन पिता गुलाबसिंह यादव उम्र 35 वर्ष नि 10/3 परदेशीपुरा इंदौर, गिरीश उर्फ सोनू पिता परमानंद चौधरी उम्र 35 वर्ष नि 121/09 नंदा नगर इंदौर, प्रमोद पिता बलदेवप्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष नि 1770 ओमेक्स टाउनशिप लसुडिया इंदौर बताए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 375/21 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Facebook Comments