इंदौर : महाराजा यशवंतराव अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेशन का सिलसिला जारी है। सोमवार को सात लोगों की स्क्रीनिंग प्लाज्मा डोनेशन के लिए की गई। इनमें से 4 व्यक्तियों ने प्लाज़्मा डोनेट किया। इनके नाम आशीष शाह, आशीष सक्सेना, मिलान तिवारी और अनिल पंवार बताए गए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा की डिमांड बढ़ गई है। खासकर गंभीर हालत में पहुंच गए मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने को प्राथमिकता दी जा रही है। बताया जाता है कि इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी के चलते एमवायएच के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर बनाया गया है।
ये कर सकते हैं प्लाज्मा डोनेट।
ऐसे व्यक्ति जो कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और जिनमें एंटीबॉडी बन गई है, प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।
Facebook Comments