मुंबई : जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
अभिनेता की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार को रविवार सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
दिलीप कुमार सेहत संबंधी समस्याओं का लंबे समय से सामना कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी उन्हें भर्ती कराया गया था, हालांकि रूटीन चेकअप के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
Facebook Comments